आदमी कब औरत की बराबरी कर पायेगा


आज एक ऐसे विषय के बारे में बात करने जा रही हूँ जो शायद बहुत से लोगो को अच्छी न लगे |  लड़कियां लड़कों से कम नहीं है, आज दुनियाँ में ऐसा कोई मुकाम नहीं जहाँ आपको लड़कियाँ लड़को की बराबरी में खड़ी   न दिखे, कुछ कुदरती फर्क जो ईश्वर ने बना दिए उसे तो नहीं बदला जा सकता था किन्तु उसके अलावा जो संभव था वो हर एक फर्क औरतो  ने मिटा दिया और जो लोग लड़कियों को लड़को से कम  आंकते थे, उन्हें समज आ गया की ये उनकी गलत फेमि है किन्तु एक सवाल जो हमेशा मेरे मन में उठता है पारिवारिक जिम्मेदारियों को लेकर की अगर एक स्त्री अपने पति की  या एक बेटी अपने पिता की या फिर एक बहन अपने भाई की जिम्मेदारी अपनी गृहस्ती के साथ उठा सकती है तो एक पुरुष क्यों उसे सहयोग नहीं कर सकता ?

इस क्यों का क्या उतर हो सकता है की क्या पुरुष का स्वाभिमान इतना बड़ा है की अगर वह स्त्री के घर के कामों की थोड़ी जिम्मेदारी निभा दे तो  उसका स्वाभिमान उसके आगे आ जायेगा और क्या ये स्वाभिमान उसका तब आड़े नहीं आता जब वही स्त्री उसकी जिम्मेदारियों में उसका हाथ बंटाती है | 

एक विवहिता ताउम्र एक ऐसे आदमी की हर चीज़ की जिम्मेदारी उठाती है, जिससे उसने विवाह किया है अथार्त जिससे वह प्रेम करती है और उसको इस कार्य को करने में न कोई शर्म होती है न छोटेपन का भाव और शायद दुनिया समाज  भी इसे सरहाता आया है किन्तु इसके विपरित अगर पुरुष किसी स्त्री की जिम्मेदारियों में हाथ बंटाता है तो सवर्प्रथम तो उसका अपना ही अभिमान खड़ा हो जाता है और बची कुची कमी रिश्तेदार और दुनिया पूरी कर देती है ये कह कर की "जोरू का गुलाम हो गया है " ऐसे बड़ी सोच रखने वाले लोगो से एक सवाल है की कोई लड़की को क्यों नहीं कहता की वो "पति की और उसके पूरे परिवार की गुलाम है"क्योंकि ये उसकी जिम्मेदारी है और पुरुष की   स्त्री के कार्य में कोई जिम्मेदारी नहीं | 

आज का विषय यही है की कब आखिर कब वह दिन आएगा जब आदमी भी औऱत की बराबरी  कर पायेगा, कहते हैं की अगर एक स्त्री शिक्षित होती है तो दो पीढ़ी को शिक्षित करती है किन्तु मैं समझती हूँ की अगर एक आदमी थोड़ी सी गृहस्त   जीवन की शिक्षा ग्रहण कर ले तो शायद एक या दो नहीं बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी हर स्त्री को भी एक ऐसा सहयोगी मिलेगा जो जीवन के हर रिश्ते में उसको सहयोग कर पायेगा और शायद तभी वह दिन संभव हो पायेगा जिस दिन एक मर्द भी एक औरत के बराबर आकर खड़ा हो पायेगा नहीं तो औरत तो जीवन भर ही घर और बहार  के दोनों जगह अकेले ही थकती रहेगी और मर्द खाली बहार की जिम्मेदारी उठा कर इस गलत फेमी में जीता रहेगा  की सारा बोज उसने अकेले ही उठा रखा है 


सबसे महत्वपूर्ण बात यही है की अगर हम "एक ऐसे समाज की रचना करना चाहते हैं  जहां अगर स्त्री पुरुष के कार्य में सहयोग दे और पुरुष स्त्री के" तो शायद इसमें सबसे बड़ा सहयोग एक माँ का बनता है जो मैं स्वयं हूँ क्योंकि अगर आज हम अपने बेटे को शिक्षित करेंगे की उसे भी उसी तरह एक स्त्री का सहयोगी बनना है जिस तरह स्त्री पुरुष की बनती है तभी वह भविष्य में स्त्री के कार्य और सहयोग की कीमत समज पायेगा और तभी सही मायने में वह एक स्त्री की बराबरी कर पायेगा मैंने तो ये शिक्षा देने का कार्य प्रारंभ कर दिया है  आपका क्या विचार  है ??????????????????? 
-राखी गोयल   

When will men be able to compete with women

Today I am going to talk about a subject that may not be good for many people. Girls are not less than boys, there is no such place in the world today where girls do not see girls standing in a match of boys, some natural difference that God made could not be changed, but apart from that what was possible was every difference. Women were wiped out and those who underestimated girls  , understood that this is their wrong fame, but one question that always arises in my mind is about family responsibilities if a woman is a husband or a daughter of his If a father or a sister can take responsibility of his brother with his family, then why can't a man cooperate with him?

What can be the reason for this that whether a man's self-esteem is so great that if he takes some responsibility for the work of a woman's house, then his self-respect will come before him and does this self-respect not come when the woman I share his hand. 

A married woman takes responsibility for everything of a man she is married to, that is, someone she loves and she is not ashamed to do this work, no sense of smallness and perhaps the world society has also helped it. But on the contrary, if a man partakes in the responsibilities of a woman, then firstly he has his own pride and the remaining crunch is complete by the relatives and the world, saying that "Wife has become a slave", such a big thinking One question from the keepers is that why doesn't someone tell a girl that she is "a slave to the husband and her entire family" because it is her responsibility and no responsibility in the work of the man's woman. 

Today's topic is when will the day come when a man will also be able to equal power, it is said that if a woman is educated, then she educates two generations, but I understand that if a man is a bit of a householder    life If you take education, maybe not one or two, but every generation, every woman will also get such a colleague who will be able to support her in every relationship of life, and maybe only then that day will be possible on the day when a man also comes equal to a woman If you will not be able to stand up, then the woman will be exhausted alone throughout her life , both at home and outside  , and the man will live in this wrong fame by taking the responsibility of empty spring, that he has kept the whole burden alone. 


The most important thing is that if we want to "create a society  where if a woman contributes to the work of man and man to woman" then perhaps the biggest cooperation in this is that of a mother who I am because if today we I will educate my son that he has to become a woman's partner in the same way as a woman becomes a man, only then he will understand the value of the work and cooperation of the woman in future and only then he will be able to match a woman in the true sense. What is your idea of giving this education   ???????????????????
-Rakhi Goel

Post a Comment

0 Comments