प्रेम और क्रोध में कौन ज्यादा बलशाली है [एक छोटी सी कथा ] ek

एक बार एक बालक ने प्रेम और क्रोध को एक दूसरे से लड़ते हुवे देखा ,और अपने दादाजी से प्रश्न किया की आप मुझे बताइये की इन दोनों में से किस को विजय प्राप्त होगी। प्रश्न गहरा था तो उत्तर भी बालक को उतने ही स्पष्ट तरीके से समझाना अनिवार्य था।

दादाजी ने बालक को कहा की अगर हम दो पौधे  लगाते हैं, एक आम का और एक बाबुल का,आम वाले पौधे को हम किसी कोने में रख छोड़ देते हैं और बाबुल वाले पौधे को हम धूप की रौशनी में रख देते हैं और रोज उसे समय समय पर  पानी और खाद  देते रहते है, तो बतावो कौन सा पौधा मजबूत वृक्ष बनेगा और जीतेगा।
 बच्चे ने तुरंत उत्तर दिया की दादाजी इसमें विचार करने योग्य कोई बात ही नहीं है स्पष्ट है की जिसे हम पालेंगे vपोसेंगे वही  पौधा   तो अधिक बलशाली बनेगा अथार्त बाबुल का पौधा ही एक मजबूत और बलशाली वृक्ष बनेगा।

अथार्त दादाजी ने वापस समझाया की बेटा, यही जीवन का सबसे बड़ा सत्य है की जिस भी चीज़ को मनुष्य अपने अंदर पालता  पोषता है वही मनुष्य पर विजय प्राप्त करता है।

बात बहुत छोटी है ,दोस्तों किन्तु विचार करने योग्य है। विचार किजिये की एक मनुष्य होने के नाते हमे स्वयं के भीतर किस का भरण पोषण करना है और किस के अधीन हो अपना जीवन चलाना है।

प्रेम या क्रोध। 

[राखी]



                                                                  English Translation


Once a child saw love and anger fighting each other, and asked his grandfather that you should tell me which of these two will get victory. If the question was deep, it was necessary to explain the answer in a very clear manner to the child.

Grandpa told the child that if we plant two plants, one of mango and one of Babylon, we leave the mango plant in some corner and we keep the plant of Babylon in the sunlight and daily it If you keep giving water and fertilizer on time, then tell which plant will make a strong tree and will win.
 The child immediately replied that there is nothing worth considering in it, Grandpa. It is clear that the one we will feed, the same plant    will become more powerful, that is, the plant of Babylon will become a stronger and stronger tree.

Ultimately Grandpa explained that son, this is the biggest truth of life that whatever a person nurtures within  himself, he only conquers man. 

The matter is very small, but it is worth considering. Consider that as a human being, we have to maintain within ourselves and under whom, we should run our lives. 

Love or anger.  

[Rakhi] 

Post a Comment

0 Comments