बेजुबान का दर्द

 बेजुबान क्या हैं ये सिर्फ एक ऐसे  जीव जिनमे  दर्द का एहसास भी है ,भावनाओं का सागर भी है , समझदारी भी है,बेइन्तहा प्यार करने का जज्बा भी हैऔर वो भी ऐसा प्यार जिसमे कोई स्वार्थ नहीं छिपा है अपने मालिक के लिए जो कृतज्ञ है और वफ़ादारी की मिशाल भी है  अगर नहीं है तो सिर्फ एक जबान नहीं है और शायद इसी चीज़ का हम मनुष्य फायदा उठाते हैं ,शायद इस शृष्टि में अगर कोई सबसे ज्यादा स्वार्थी है तो हम मनुष्य ही हैं जो अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक गिर जाते हैं ,मेरे मन में कई बार विचार आता है की अगर जानवर बोल सकते तो शायद वो हम मनुष्यों के कर्मो का बखान करते और बताते की हम अपने स्वार्थ में कितने अंधे हो गए हैं की हम उनके जीवन से खेल रहे हैं।
 
सत्य घटना 

 आज मैं आपसे एक ऐसी घटना के बारे में जिक्र करने जा रही हूँ जो स्वयं मेरे साथ घटित हुई है ,एक दिन अचानक एक छोटे से कुत्ते के बच्चे को एक गाडी कुचलती हुई चली जाती है क्यूंकि मेरे हस्बैंड के सामने ये हादसा हुवा और उन्होंने मुझे अवगत कराया हम उस बबच्चे को लेकर रात को डॉकटर के पास भी ले गए डाक्टर द्वारा कुछ इंजेक्शन लगाए गए और हम उसे वापस ले आये किन्तु घर पहुँचते ही उसने ब्लड की उल्टी कर दी और हम उसे नहीं बचा सके। 

मनुष्य की क्रूरता 

अब मुददे की बात यह है दोस्तों की  ये किसी इंसान का बच्चा होता तो भी क्या हम उसे इसी तरह कुचल कर चले जाते या वो हमारा अपना बच्चा होता क्या तब भी हम इसी तरह उसे तड़पता छोड़ जाते ,सोच कर भी ताजुब होता हैं की कहने को तो हम इस सृष्टि की सर्वश्रष्ठ रचना है किन्तु आज हमारा निर्माता स्वयं लज्जित होगा हमारे ऐसे कर्म देख कर कि उसने क्या सोच कर हमारी रचना की थी और हम क्या निकले। 

इस घटना के बाद मेरा एहसास 

सच कहूं दोस्तों उस दिन मुझे अपनी   लाचारी पर अफ़सोस था की एक माँ के सामने उसके बच्चे ने दम तोड़ दिया और मैं कुछ नहीं कर पाई ,जब उस बच्चे को गाडी वाले ने कुचला उसके बाद कम से काम १ ५ डॉग्स थे उस वक़्त सड़क पर जो एक एक करकेउस बच्चे को देखने आए और १ ५ के १ ५ हमारे साथ हॉस्पिटल गय। जब हम वापस आ रहे थे, तो उस बच्चे की माँ जो हॉस्पिटल जाते वक़्त साथ साथ चल रही थी अब बार बार अपने बच्चे की आवाज सुन कर मेरे कन्धे तक आ रही थी, मैंने कई बार कोशिश करी की उन दोनों को एक दूसरे के साथ रख सकूँ किन्तु रास्ते पर  चलते वक़्त ये पॉसिबल नहीं हो पा रहा था ,उस वक़्त मुझे एहसास  हो रहा था, जैसे एक छोटा बच्चा मुझ से कह रहा हो की मुझे बचा लो और मैं इतनी मजबूर थी  कि मैं सिर्फ उसको और उसकी माँ को सांत्वना के अलावा कुछ नहीं दे सकती थी, और जब बच्चे ने दम तोड़ दिया तो उसकी माँ एक बार फिर मेरे पास आकर मुझे चाटने लगी मुझे नहीं पता की उसके मन में क्या था किन्तु मुझे एहसास हुवा की जैसे वो मुझ से आभार व्यक्त कर रही हो क्योंकि बच्चे को न बचा पाने के जो दुख के  आंसू मेरी आँखों  में थे, वो शायद वहां मौजूद इंसान तो नहीं देख पाए थे, किन्तु उस माँ  ने देख लिए थे। 


आप सभी से अनुरोध है की अगर आप किसी बेजुबान की मददत न कर सके तो उन्हें चोट भी न पहुंचाए क्योंकि सिर्फ एक जबान  के अलावा उनके पास भी वो सारे एहसास हैं जो आपके और हमारे पास हैं शायद अगर जबान भी होती  तो वो अपना दर्द बयान कर पाते और हमे अपने मनुष्य होने पर शर्मिंदगी होती।      
    
                                                                  English Translation

 What are the unmatched beings, only those creatures  who have a sense of    pain, an ocean of emotions, a  sense of understanding , a sense of love without any sense of love, and a love in which there is no selfishness that is ungrateful to its owner and There is also a mischief of integrity. If it is not there is not just a tongue and perhaps this is what we humans take advantage of, perhaps if someone is the most selfish in this sense, then we are the only people who can fulfill any selfishness. extent fall to, can say animal that comes to consider several in my mind so often they probably we declare the deeds of men and showed us that we have become so blind to their own interests are playing with their lives.
 
A true story 

 Today I am going to mention to you about an incident which has happened to me, one day suddenly a small puppy goes on crushing a car because this incident happened in front of my husband and he gave me We were informed that the child was taken to the doctor at night and some injections were done by the doctor and we brought him back but he vomited blood as soon as he got home and we could not save him. 

Human cruelty 

Now the issue of friends is that even if it was a child of a person, would we have crushed him like this or he would have been our own child? We are the best creation of this world, but today our creator himself will be ashamed to see our actions, what he thought we had created and what we came out of. 

My feeling after this event 

Frankly, that day I was sorry for my helplessness that her child died in front of a mother and I could not do anything, when the child was crushed by the car, after that there were at least 1.5 dogs on the road at that time. One by one, who came to see that child and went to the hospital with us on the 15th of 195. When we were coming back, the mother of the child who was walking together while going to the hospital was now coming to my shoulder after hearing the voice of her child again and again, I tried many times both of them with each other. I could keep it, but it was not possible to walk while walking on the road, at that time I was feeling like a little kid was telling me to save me and I was so compelled  to console him and his mother. Could not give anything except, and when the child died, his mother once again came to me and started licking me. Know what was in her mind, but I realized that she is thanking me because the tears of sadness of not saving the child were in my eyes, they could not see the humans present there, but that Mother had seen it. 


All of you are requested that if you cannot help a speechless person then do not hurt them because apart from just one tongue, they also have all the feelings that you and we have, maybe even if there was a tongue, they would express their pain Could have done it and we would have been ashamed to be our human beings.      


By Rakhi.Goel
    
                                                                  


Post a Comment

0 Comments