किसी भी परिस्तिथि से बहार कैसे निकलें

जीवन मिला है इसके पहलू भी अनेक हैं ,कभी खुशी ,कभी गम किन्तु गम हो,मुश्किल हालात हो ,हम स्वयं को इन परिस्तिथियों में इतना जकड लेते हैं जैसे इसका कोई हल ही न हो। जिस प्रकार रात के बाद सुबह निश्चित है,ठीक उसी उसी प्रकार गम के बाद खुशी आनी निश्चित है। स्वयं विचार किजिये की अगर रात नहीं होती ,या गम नहीं होता तो क्या किसी को भी सुबह या खुशी की किमत होती। नहीं होती क्योंकि सत्य यही है की रात है, तभी हमें सुबह का इंतजार है और सुबह की किमत है,अथार्त गम या दुःख ही वो पहलू है जो जीवन में खुशी का महत्व को  समजाता  है

किसी ने हमारे साथ गलत किया या कहा तो एक बार कहा ,अथार्त सामने वाले ने हमारे दिल को एक बार चोट पहुँचाई ,किन्तु हमने क्या किया ,की उस विचार या बात को अपने हिर्दय में सौ बार स्मरण किया ,और सौ बार याद कर, कर के, अपने हिर्दय को सौ बार चोट पंहुचा दी। अब आप स्वयं विचार कीजिए की कौन ज्यादा बड़ा दोषी है जिसने एक बार दिल को चोट पहुंचाई वह या जिसने स्वयं को सौ बार चोट पहुंचाई। निर्णय आपको स्वयं करना है।
स्पष्ट शब्दों में कहूँ दोस्तों तो बात सिर्फ इतनी है की किसी भी मनुष्य की सबसे बड़ी लड़ाई स्वयं से होती है अगर आप स्वयं से जीत गए तो समज लिजिए आप जीवन की हर परिस्तिथि से जीत गये। ईश्वर ने सबकुछ आपके हाथों में सौंप दिया है दुनिया कि कोई भी परिस्तिथि आपको तब तक विचलित नहीं कर सकती जब तक आप स्वयं न चाहें।
कभी अपने विचार किया है की विधाता ने जब सृस्टि की रचना की तो बहुत कुछ बनाया किन्तु वह संतुष्ट नहीं हुवे किन्तु अंत में उनकी खोज मनुष्य पर आकर रुक गई अथार्त मनुष्य से श्रेष्ट उनकी कोई रचना नहीं थी हम पर आकर वह संतुष्ट होकर रुक गए। मनुष्य को ज्ञान ,विवेक,बल,बुद्धि हर चीज़ से सज कर भेजा अब बात रही हमारी, कितनी भी कठिन परिस्तिथि क्यों न हो सवर्प्रथम हमें उसे स्वीकार करना आना चाहिए जब हम उसे स्वीकार कर लेंगे की यह हमारे जीवन का एक अटूट सत्य हैं तो हमे उससे झेलना आसान हो जाता है.

दूसरा कोई हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहा है ?उसने ऐसा क्यों किया?जैसे सवालों में हम स्वयं को घेरे रहते है और दूसरे को कोसते रहते हैं , हम दूसरों से इतनी अपेक्षाएं रखते हैं  किन्तु क्या हम स्वयं को शारीरिक ना सही किन्तु मानसिक रूप से उससे दूर नहीं कर सकते हैं अवश्य कर सकते हैं।

सब कुछ हमारे स्वयं के हाथों में हैं अगर हम चाहें तो जरुरत हैं तो अपने आत्म विश्वास को मजबूत रखने की अपनी इछाओ और सोच को अपना गुलाम बनाने की, ताकि वह जैसा आप चाहें वैसे चले न की आप गुलाम बन जाएँ अपनी इच्छा और जरूरतों के और वो आप पर हावी हो, आपको अपने हिसाब से चलाये।
 एक उदहारण जैसे किसी ने कहा की आपके सिर पर सींग हैं तो क्या आप मान लेंगे नहीं न तो फिर क्योंकि आपको स्वयं पर विश्वास है फिर क्यों आप इतनी दुनिया दारी की बातों में स्वयं को लिप्त रखते हैं की कोई भी आकर आपके आत्म विश्वास को हिला सके ये तभी होता है जब आपको अपने से ज्यादा दुनिया पर भरोसा होता हैं अन्यथा ऐसी स्तिथि कभी जीवन में आ ही नहीं सकती क्योंकि आप से बहतर आपको संसार में ईश्वर के अलावा कोई नहीं जानता। तो सवर्प्रथम स्वयं से संघर्ष करें तो जीत निश्चित होगी।
धन्यवाद।

[राखी ]

                                                                    English Translation

Life has got its aspects too, sometimes happiness, sometimes sorrow but gum, difficult circumstances, we find ourselves so caught up in these situations as if there is no solution. Just as the morning after night is sure, in the same way happiness is sure to come after gum. Consider yourself that if there was no night, or there was no sorrow, would anyone have the pleasure of morning or happiness. It is not because the truth is that it is night, then we have to wait for the morning and the price of the morning, that is, sorrow or grief is the aspect that reflects the importance of happiness in life.

Someone said or did something wrong with us, once said, that is, the front hurt our heart once, but what we did, that thought or thought in our heart a hundred times, and remembering it a hundred times, After doing so, he hurt his heart a hundred times. Now think for yourself who is more guilty who hurt the heart once or who hurt himself a hundred times. You have to make the decision yourself.
To say in clear terms, the only thing is that the biggest battle of any man is with himself, if you win by yourself, then think that you have won from every situation of life. God has handed everything into your hands. No situation in the world can distract you unless you want to. 
Have you ever thought that when the creator created a creation, he made a lot but he was not satisfied, but in the end his search stopped on human beings, that is, there was no creation of him superior to man, he came on us and stayed satisfied. The man sent knowledge, wisdom, force, intelligence with everything, now it is our thing, no matter how difficult the situation, first of all we should come to accept it when we accept that it is an unbreakable truth of our life. It is easy for us to cope with it.

Why is someone else doing this to us? Why did he do this? In questions like we surround ourselves and curse the other, we have so much expectations from others but are we not physically right but mentally Can not do away with him, certainly can. 

Everything is in our own hands, if we want it, then it is our desire to keep our self-confidence strong and to make our slave a thinking, so that it does not go the way you want it to become a slave to your desires and needs. And he dominates you, make you run according to yourself.
 For example, if someone said that you have horns on your head, will you not accept it or not, because then you believe in yourself, then why do you indulge yourself in such things of the world that no one comes and shakes your self confidence It is possible only when you have faith in the world more than you, otherwise such a situation can never come in life because better than you in the world except God I do not know. If you struggle with yourself first, victory will be certain. 
Thank you. 

[Rakhi ]



             



Post a Comment

0 Comments