lockdown में मन के कुछ अनुभव

lockdown एक ऐसा दौर जो इतिहास के पन्नो में अंकित होगा और इस दौर में जो सामिल थे उनलोगो में हम अपना भी जिक्र किया करेंगे। सच में अपना अनुभव तो यह कहता है की जब सारे जीवो को धरती पर आजाद घूमते देखा तो एहसास होने लगा है की इस धरती पर सबसे ज्यादा क्रूर जानवर हम मनुष्य ही है और क्योंकि हम जैसा जानवर आज घरो में कैद है इसलिए हर जीव धरती पर खुले आम घूम रहा है। कोई जानवर अगर हमारे घर में घुस आता है तो हम उसकी जान लेने पर उत्तारू हो जाते हैं और जब हम तरक्की का नाम लेकर आये दिन जंगलो अथार्त उनके घरो में घुस रहे हैं ,उनकी शुद्व हवा को दूषित कर रहे हैं,उनके घरो को उन से छीन रहे हैं तो उसकी सजा कौन देगा। प्रकर्ति। जो दे रही है.

आज खिड़की में बैठ कर एक बहुत अच्छा अनुभव हुवा अचानक मन में एक विचार आया की कितना सुकून है मन सोचने लगा की जब सत युग रहा होगा तो कितना मीठा अनुभव होता होगा, पर्यावरण में कितनी सकारात्मक ऊर्जा होती होगी , किसी को किसी से कोई बेर नहीं ,कोई दिखावा नहीं कोई,कोई ईर्ष्या नहीं,सब में एक दूसरे के लिए सिर्फ प्रेम ,समर्पण ,मान सम्मान। हर तरफ सिर्फ सुकून ही सुकून सब सकारात्मक ही सकारात्मक।


दोस्तों भले ही आज हम बहुत तरक्की कर चुक्के हों किन्तु विचार किजिये कि आज हम किसी भी धन से अपना वो सुकून नहीं खरीद सकते ,कितना भी पैसा कमा ले किन्तु किसी का जीवन नहीं खरीद सकते। आज हम किस झूठी दुनिया और शान में जी रहे हैं जहाँ चकाचौंद तो बहुत है ,दिखावा भी बहुत है किन्तु अंदर से सब खोकला हो चुका है,कोई किसी को देखकर खुश नहीं हैं। एक होड़ लगी है एक दूसरे को गिराने की और आगे बढ़ने की जिस होड़ में हम भूल गए है की विधाता ने हमारे लिए कितनी सुन्दर सृस्टि रचि है,जीवन योग्य हमारे लिए कितने स्रोत रचे हैं जिनका आनंद ले हम कितना सकून का जीवन जी सकते है,फैसला हमारा है की हम क्या स्वयं के लिए चुने और क्या उन जीवो के लिए छोड़े जो इस धरती पर हर वस्तु के उतने ही हक़दार हैं जितने कि हम। 

जय साई राम [राखी ]

                                                                       English Translation
The lockdown is a period which will be mentioned in the pages of history and we will also mention ourselves in those who were involved in this phase. In fact, our experience says that when we see all the animals roaming freely on the earth, then we start to realize that the most cruel animal on this earth is us humans and because the animals like us are imprisoned in homes today, every living thing on earth Moving freely. If an animal enters our house, we are shocked at taking its life and when we are entering the name of promotion, we are entering the forests, that is, polluting their pure air, their houses If you are snatched from who will punish him. Nature. Who is giving 

Sitting in the window today, I had a great experience, suddenly a thought came in my mind that when the mind started thinking that it must have been a sweet experience, how much positive energy would have been in the environment, someone would have a plum from someone No, no pretense, no jealousy, just love, dedication, respect for each other. Relax only positive all the positives everywhere.


Friends, even though today we have made a lot of progress but consider that today we cannot buy our own comfort with any money, no matter how much money we earn, but cannot buy anyone's life. Today, in which false world and pride are we living, where there is a lot of glitter, there is a lot of pretense, but everyone is gone from the inside, no one is happy to see anyone. There is a competition to make each other fall and in the race we have forgotten that the Creator has created for us such a beautiful creation, how many sources have been made for us worthy of life, how much we can live a happy life , It is our decision to choose for ourselves and to leave for those creatures who are as entitled to everything on this earth as we are. 

Jai Sai Ram [Rakhi]
Please comment and follow

Post a Comment

0 Comments