औरत के अस्तित्व की उड़ान

आज अपने अक्स को देख आईने में,
कुछ सुरूर आया 
खुद के वजूद पर ,
आज कुछ गुरुर आया 
कहाँ खो गई वो उड़ान 
जो तू भरा करती थी ,
क्या हुवा उन सपनो का, 
जो तू बूना  करती थी 
कहाँ गया तेरा वजूद ,
जिसके लिए तू जिया करती थी 
सब सिमट कर रहा गया इस गृहस्ती में ,
क्यों तू मिट गई इस बस्ती में ,
क्या बदल गया तुझमे जो कल था आज नहीं है ,
तेरी काबिलियत आज भी खड़ी वहीं है ,
तू क्यों बोज तले दबी पड़ी है ,
भर उड़ान बेफिक्र हो एक बार फिर ,
कर विश्वास अपने वजूद पर 
छोड़ थोड़ा मोह आशियाने का ,
देख नया ख्वाब अपने ज़माने का ,
खुद को आईने में देखने का सुरूर कर ,
दुनिया मुट्ठी में भर खुद पर आज फिर गुरुर कर 

Today in the mirror looking at your image,
Something happened 
On its own,
Today some master came 
Where is that flight lost 
Which you used to fill,
What happened to those dreams, 
What you used to do 
Where did you go,
For which you lived 
Everything is confined to this family,
Why did you disappear in this colony,
What has changed in you that was yesterday, not today,
Your ability is still standing there,
Why are you buried under the boat,
Careless throughout the flight once again,
Believe in your existence 
Leave a little fascination,
See the new dream of its time,
Try to look in the mirror,
A handful of the world is attacking itself today 

Please comment and follow

Post a Comment

0 Comments